सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गुजरात राज्य के राजपिपला जिला नर्मदा में आयोजित 68 वां स्कूल गेम्स SGFI के लिए गुजरात राज्य स्तरीय जिमनास्टिक स्पर्धा में सूरत के शुभम् बाहेती ने रोमन रिंग में प्रथम स्थान हासिल कर 68वें राष्ट्रीय स्तर पर कोलकता में होने में वाले स्कूल गेम्स जो कि 18 से 24 दिसंबर 2024 को होने वाला है।जिसमे शुभम् बाहेती ने गुजरात कि तरफ से अपना स्थान सुनिश्चित किया है। बीकानेर जिला के मूल श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के शुभम् बाहेती ने इसी महीने कि शुरुवात में आयोजित हुए जिम्नास्टिक एसोसिएशन के गुजरात राज्य के लिए पोमेल हॉर्स में दूसरा स्थान हासिल कर 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक सूरत में ही आयोजित होने जा रहे जिम्नास्टिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना स्थान सुनिश्चित किया था शुभम् बाहेती कि इसी महीने में दोहरी सफलता पर परिवार में खुशी कि लहर है। समाज एवं श्रीडूंगरगढ़ तथा सूरत शहर के लिए यह गर्व का विषय है । शुभम् बाहेती को कोलकाता में होने जा रहे SGFI नेशनल और दिसंबर जनवरी में सूरत में होने जा रहे एसोसिएशन नेशनल के लिए ओमप्रकाश बाहेती ने सभी से अपील की कार्यक्रम में पधारकर शुभम को आशीर्वाद प्रदान करे।