जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
थाना चन्दवक पुलिस ने पेट्रोल पम्प से टायर चोरी कर भाग रहे आरोपी को किया गिरफ्तार-
डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में थाना चंदवक पुलिस टीम ने पेट्रोल पम्प से टायर चोरी कर भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता को रात्रि दिनांक 27/28/11/2024 को काशी फिलिंग स्टेशन कोपा पतरही के मालिक मनीष कुमार यादव ने सूचना दिया कि मेरे पेट्रोल पम्प से मेरे दो टैंकर के टायर को चुराकर एक व्यकित पिकअप वाहन से चन्दवक की तरफ भाग रहा है इस सूचना पर थानाध्यक्ष चन्दवक द्वारा चौकी प्रभारी पतरही उ0नि0 धर्मेन्द्र दत्त को सूचना देते हुये स्वयं चन्दवक की तरफ से तथा चौकी प्रभारी पतरही द्वारा पतरही की तरफ से घेराबन्दी की गयी तो पिकअप सवार रेलवे क्रांसिग कोपा के पास पेट्रोल पम्प मालिक मनीष कुमार के सहयोग से रेलवे क्रांसिग कोपा के पास समय करीब 02.30 बजे पकड़ लिया गया। जिससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जुल्फेकार अली पुत्र अब्दुल्ला निवासी वार्ड नं0 17 चुड़ीयारी मोहल्ला कस्वा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल मुकाम जयरामपुर नूर बाग थाना औराई जनपद भदोही बताया जिसके कब्जे से ट्रक का पहिया खोलने का उपकरण जक, पाना, दो लोहे का राड तथा एक पिकअप रजिट्रेशन नं0 UP63 BT 8353 तथा पेट्रोल पम्प मालिक के टैंकर के 2 चोरी के टायर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 281/24 धारा 303(2), 317(2) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत कराते हुये चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त–
जुल्फेकार अली पुत्र अब्दुल्ला निवासी वार्ड नं0 17 चुड़ीयारी मोहल्ला कस्वा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल मुकाम जयरामपुर नूर बाग थाना औराई जनपद भदोही।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-281/24 धारा-303(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना चन्दवक जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.एक जग जक, एक पाना, दो छोटे बडे लोहे राड, दो टायर (चोरीशुदा), एक पिकप रजि0 UP63 BT 8353।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
1. बृजेश कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
2. धर्मेन्द्र दत्त, चौकी प्रभारी पतरही थाना चन्दवक जौनपुर ।