Advertisement

12 मई 2025 सोमवार, बुद्ध पूर्णिमा,(पीपल पूर्णिमा) करे भगवान विष्णु की पूजा देखें आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः 🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का-पंचांग-12.05.2025🕉️

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ सोमवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________
___आज विशेष____

हिंदू मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा का महत्व और प्रारब्ध संचय हेतु करने योग्य कार्य
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक………………. 12.05.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्…………………… 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर…………………….श्री सिद्धार्थी
अयन………………………उत्तर
गोल………………………. उत्तर
ऋतु………………………..ग्रीष्म
मास……………………….वैशाख
पक्ष……………………….शुक्ल
प्रतिपदा..पूर्णिमा. रात्रि. 10.26 तक/प्रतिपदा
वार……………………. सोमवार
नक्षत्र…… स्वाति. प्रातः 6.17 तक / विशाखा
चंद्रराशि……तुला. रात्रि. 2.27* तक / वृश्चिक
योग………………. वरीयान. संपूर्ण (अहोरात्र)
करण………….. विष्टि(भद्रा) प्रातः 9.16 तक
करण………. बव. रात्रि. 10.26 तक / बालव
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची

________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.49.25 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 7.06.32 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.17.06
रात्रिमान…………………….10.42.21
चंद्रास्त…………………6.20.54 AM पर
चंद्रोदय………………..7.00.36 PM पर
राहुकाल….प्रातः 7.29 से 9.09 तक(अशुभ)
यमघंट..पूर्वा. 10.48 से 12.28 तक(अशुभ)
गुलिक……….अपरा. 2.08 से से 3.47 तक
अभिजित…….मध्या.12.01 से 12.55(शुभ)
पंचक…………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………. आज नहीं है।
दिशाशूल…………………….. पूर्व दिशा
दोष परिहार……. दूध का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न …………. मेष 26°41′ कृत्तिका 1 अ
सूर्य ……………मेष 27°20′ कृत्तिका 1 अ
चन्द्र …………….तुला 19°47′ स्वाति 4 ता
बुध ……………..मेष 8°23′ अश्विनी 3 चो
शुक्र ……..मीन 13°18′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
मंगल ……………..कर्क 16°38′ पुष्य 4 ड
बृहस्पति ……वृषभ 29°25′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि ……….मीन 4°47′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * ………..मीन 0°26′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * …..कन्या 0°26′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मेष ……………….05:49 – 06:01
वृषभ………………06:01 – 07:58
मिथुन……………..07:58 – 10:12
कर्क ………………10:12 – 12:30
सिंह ……………….12:30 – 14:44
कन्या………………14:44 – 16:57
तुला ……………….16:57 – 19:13
वृश्चिक …………….19:13 – 21:30
धनु …………………21:30 – 23:35
मकर ………………23:35 – 25:19*
कुम्भ …………….25:19* – 26:50*
मीन ……………..26:50* – 28:19*
मेष ………………28:19* – 29:49*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
अमृत…………….प्रातः 5.49 से 7.29 तक
शुभ…………….प्रातः 9.09 से 10.48 तक
चंचल…………..अपरा. 2.08 से 3.47 तक
लाभ……………अपरा. 3.47 से 5.27 तक
अमृत…………….सायं. 5.27 से 7.07 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
चंचल……. सायं-रात्रि. 7.07 से 8.27 तक
लाभ…..रात्रि. 11.07 से 12.28 AM तक
शुभ….रात्रि. 1.48 AM से 3.08 AM तक
अमृत..रात्रि. 3.08 AM से 4.29 AM तक
चंचल.रात्रि.4.29 AM से 11.49 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——12—13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

06.17 AM तक—-स्वाति——4——-ता

___राशि तुला – पाया रजत्___
________________________________

01.00 PM तक–विशाखा——1——-ती
07.44 PM तक–विशाखा——2——–तू
02.26 AM तक–विशाखा——3——–ते

____राशि तुला – पाया ताम्र___
_______________________________
उपरांत रात्रि तक-विशाखा–4–तो

__राशि वृश्चिक – पाया ताम्र__
________________________________
___आज का दिन_____
_______________________________
व्रत विशेष…………..पूर्णिमा (पीपल पूर्णिमा)
अन्य व्रत…………. वैशाख स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष…………….. श्री कूर्म जयंती
दिवस विशेष……….. .गौतम बुद्ध जन्मदिवस
दिन विशेष…………. .वैशाख स्नान संपूर्ण
दिन विशेष…….. देवयानी यात्रा (सांभर लेक)
दिन विशेष……… विश्व पादप स्वास्थ्य दिवस
पंचक………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………प्रातः 9.16 तक
खगोल विशेष. अश्लेषायां भौम प्रा. 8.32 पर
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………… आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक…………………13.05.2025
तिथि……….. ज्येष्ठ कृष्णा प्रतिपदा मंगलवार
व्रत विशेष………………….. नहीं है।
अन्य व्रत…………………… नहीं है।
पर्व विशेष……………….. जिनवर व्रतं (जैन)
दिवस विशेष……………… आज नहीं है।
पंचक…………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………… आज नहीं है।
खगोल विशेष………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………. .आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
हिंदू मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा का महत्व और प्रारब्ध संचय हेतु करने योग्य कार्य

सनातन शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है। वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार वैशाख पूर्णिमा 12 मई को मनाई जाएगी। इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से साधक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है।

वैशाख पूर्णिमा के दिन कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न?

ज्योतिष के अनुसार हर माह पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। पूजा के दौरान पुनीत मंत्रों का जप करना चाहिए। हर माह की अंतिम तिथि पर पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन साधक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत का संकल्प लेते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन पूजा और व्रत करने से साधक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। इस दिन पूजा के दौरान भगवान विष्णु के 108 नामों का जप करना चाहिए। इससे जीवन में मार्गदर्शन मिलता है और श्रीहरि की कृपा बरसती है।

भगवान विष्णु के 108 नाम

1) ऊँ श्री विष्णवे नम:
2) ऊँ श्री परमात्मने नम:
3) ऊँ श्री विराट पुरुषाय नम:
4) ऊँ श्री क्षेत्र क्षेत्राज्ञाय नम:
5) ऊँ श्री केशवाय नम:
6) ऊँ श्री पुरुषोत्तमाय नम:
7) ऊँ श्री ईश्वराय नम:
8) ऊँ श्री हृषीकेशाय नम:
9) ऊँ श्री पद्मनाभाय नम:
10) ऊँ श्री विश्वकर्मणे नम:
11) ऊँ श्री कृष्णाय नम:
12) ऊँ श्री प्रजापतये नम:
13) ऊँ श्री हिरण्यगर्भाय नम:
14) ऊँ श्री सुरेशाय नम:
15) ऊँ श्री सर्वदर्शनाय नम:
16) ऊँ श्री सर्वेश्वराय नम:
17) ऊँ श्री अच्युताय नम:
18) ऊँ श्री वासुदेवाय नम:
19) ऊँ श्री पुण्डरीक्षाय नम:
20) ऊँ श्री नर-नारायणा नम:
21) ऊँ श्री जनार्दनाय नम:
22) ऊँ श्री लोकाध्यक्षाय नम:
23) ऊँ श्री चतुर्भुजाय नम:
24) ऊँ श्री धर्माध्यक्षाय नम:
25) ऊँ श्री उपेन्द्राय नम:
26) ऊँ श्री माधवाय नम:
27) ऊँ श्री महाबलाय नम:
28) ऊँ श्री गोविन्दाय नम:
29) ऊँ श्री प्रजापतये नम:
30) ऊँ श्री विश्वातमने नम:
31) ऊँ श्री सहस्त्राक्षाय नम:
32) ऊँ श्री नारायणाय नम:
33) ऊँ श्री सिद्ध संकल्पयाय नम:
34) ऊँ श्री महेन्द्राय नम:
35) ऊँ श्री वामनाय नम:
36) ऊँ श्री अनन्तजिते नम:
37) ऊँ श्री महीधराय नम:
38) ऊँ श्री गरुडध्वजाय नम:
39) ऊँ श्री लक्ष्मीपतये नम:
40) ऊँ श्री दामोदराय नम:
41) ऊँ श्री कमलापतये नम:
42) ऊँ श्री परमेश्वराय नम:
43) ऊँ श्री धनेश्वराय नम:
44) ऊँ श्री मुकुन्दाय नम:
45) ऊँ श्री आनन्दाय नम:
46) ऊँ श्री सत्यधर्माय नम:
47) ऊँ श्री उपेन्द्राय नम:
48) ऊँ श्री चक्रगदाधराय नम:
49) ऊँ श्री भगवते नम
50) ऊँ श्री शान्तिदाय नम:
51) ऊँ श्री गोपतये नम:
52) ऊँ श्री श्रीपतये नम:
53) ऊँ श्री श्रीहरये नम:
54) ऊँ श्री श्रीरघुनाथाय नम:
55) ऊँ श्री कपिलेश्वराय नम:
56) ऊँ श्री वाराहय नम:
57) ऊँ श्री नरसिंहाय नम:
58) ऊँ श्री रामाय नम:
59) ऊँ श्री हयग्रीवाय नम:
60) ऊँ श्री शोकनाशनाय नम:
61) ऊँ श्री विशुद्धात्मने नम :
62) ऊँ श्री केश्वाय नम:
63) ऊँ श्री धनंजाय नम:
64) ऊँ श्री ब्राह्मणप्रियाय नम:
65) ऊँ श्री श्री यदुश्रेष्ठाय नम:
66) ऊँ श्री लोकनाथाय नम:
67) ऊँ श्री भक्तवत्सलाय नम:
68) ऊँ श्री चतुर्मूर्तये नम:
69) ऊँ श्री एकपदे नम:
70) ऊँ श्री सुलोचनाय नम:
71) ऊँ श्री सर्वतोमुखाय नम:
72) ऊँ श्री सप्तवाहनाय नम:
73) ऊँ श्री वंशवर्धनाय नम:
74) ऊँ श्री योगिनेय नम:
75) ऊँ श्री धनुर्धराय नम:
76) ऊँ श्री प्रीतिवर्धनाय नम:
77) ऊँ श्री प्रीतिवर्धनाय नम
78) ऊँ श्री अक्रूराय नम:
79) ऊँ श्री दु:स्वपननाशनाय नम:
80) ऊँ श्री भूभवे नम:
81) ऊँ श्री प्राणदाय नम:
82) ऊँ श्री देवकी नन्दनाय नम:
83) ऊँ श्री शंख भृते नम:
84) ऊँ श्री सुरेशाय नम:
85) ऊँ श्री कमलनयनाय नम:
86) ऊँ श्री जगतगुरूवे नम:
87) ऊँ श्री सनातन नम:
88) ऊँ श्री सच्चिदानन्दाय नम:
89) ऊँ श्री द्वारकानाथाय नम:
90) ऊँ श्री दानवेन्द्र विनाशकाय नम:
91) ऊँ श्री दयानिधि नम:
92) ऊँ श्री एकात्म्ने नम:
93) ऊँ श्री शत्रुजिते नम:
94) ऊँ श्री घनश्यामाय नम:
95) ऊँ श्री लोकाध्यक्षाय नम:
96) ऊँ श्री जरा-मरण-वर्जिताय नम:
97) ऊँ श्री सर्वयज्ञफलप्रदाय नम:
98) ऊँ श्री विराटपुरुषाय नम:
99) ऊँ श्री यशोदानन्दनयाय नम:
100) ऊँ श्री परमधार्मिकाय नम:
101) ऊँ श्री गरुडध्वजाय नम:
102) ऊँ श्री प्रभवे नम:
103) ऊँ श्री लक्ष्मीकान्ताजाय नम:
104) ऊँ श्री गगनसदृश्यमाय नम:
105) ऊँ श्री वामनाय नम:
106) ऊँ श्री हंसाय नम:
107) ऊँ श्री वयासाय नम:
108) ऊँ श्री प्रकटाय नमः
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज आप ध्यखाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। आप अपनी छुपी ख़ासियत का उपयोग कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आप शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना संभव है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अपनी विशेषज्ञता का उपयोग पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज का दिन मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। साथी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है, वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को मन से महसूस कर पाएंगे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आप कुछ अकेलापन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। होशियारी से निवेश करें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज अपनी सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। व्यापार में लाभ आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं उपयोग करेंगे तो। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के समय आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से आपकी सेहत और खिलेगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज कुछ रचनात्मक कार्य करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज जिस नए समारोह में आप भागीदारी करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज अपने तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज दोस्तों से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का कारण साबित होगा। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशियों की सौगात लाते हैं। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!