अधिवक्ता के शोक सभा में शामिल हुए बसपा मंडल प्रभारी आरबी गौतम
सोनभद्र दुद्धी/विजय कुमार यादव
दुद्धी वरिष्ठ अधिवक्ता के शोक सभा में पहुंचकर मंडल प्रभारी बसपा आदरणीय आर बी गौतम ने श्रद्धांजलि दी। आज दिनांक 28/11/2024 को 403 दुद्धि विधानसभा छेत्र के ग्राम पतरिहा ( महुली ) के रहने वाले बहुत ही सम्मानित रिवेन्यू के वरिष्ठ अधिवक्ता मा.विश्वनाथ गुप्ता जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर प्रार्थना किया कि ऐसे दुख की घड़ी में पारिवारिक जन को कुदरत सहनशक्ति प्रदान करें तथा मृत आत्मा को महामानव तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी अपने श्री चरणों में स्थान दें उन्हें कोटि-कोटि नमन वंदन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी।