संजीव कुमार संवाददाता सीतापुर (यूपी )
मसाले की खेती को बढाने के लिए वितरित किया गया लहसुन का बीज।
सीतापुर जिला उद्यान अधिकारी सीतापुर के कार्यालय में स्थित राजकीय पौधशाला-स्वरूपनगर (स्थानीय) परिसर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत मसाला की खेती कार्यक्रम में सामान्य तथा अनु0जाति के कृषकों को लहसुन प्रजाति जमुना सफेद बीज का वितरण मा0 विधायक मिश्रिख रामकृृष्ण भार्गव द्वारा किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा अधिक से अधिक कृषकों को योजना का लाभ दिये जाने के लिए कहा गया। लक्ष्य के सापेक्ष कृषकों का अधिक पंजीकरण होने के कारण मा0 विधायक महोदय द्वारा लक्ष्य की सीमा के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्रदान किये जाने के लिए कहा।इस मौके पर मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव,जिला उद्यान अधिकारी, समेत सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थिति रहे।