गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
“हम होंगे कामयाब” अभियान
गंजबासौदा पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान “हम होंगे कामयाब” के अंतर्गत आज गंजबासौदा देहात के स्कूल में विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान को संपादित किया। इसके अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम ( जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम ) एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करlना एवं इसके लिए समाज को जागरूक करने संबंधी विभिन्न बिंदुओं के बारे में चर्चा की।
थाना देहात गंजबासौदा से उपनिरीक्षक दिव्या पाराशर, asi सुनीता, म.आर .49 अंजली ,म.आर. 928 प्रगति के द्वारा विदिशा पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की, उन्हें किस तरह से उपयोग करना है इसके बारे में विस्तृत रूप से समझाइश दी, और किन्हीं विपरीत परिस्थितियों में धैर्य रखते हुए किस तरह उन परिस्थितियों का सामना करना है उनसे निकलना है पुलिस को इन्फॉर्म करना है इन सब बातों को विस्तृत रूप से समझाया गया। उसके बाद बालक बालिकाओं की जिज्ञासा स्वरूप जो प्रश्न थे उन्हें भी उचित जवाब के साथ संतुष्ट किया गया। पुलिस की इस तरह की पहल को स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकगण के द्वारा काफी सराहा और समय-समय पर ऐसे छोटे सेशन लेने के लिए और बच्चों को जागरूक करने के लिए आमंत्रित भी किया।
उनके अन्य स्टाफ द्वारा “हम होंगे कामयाब” अभियान की बातों को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना और भविष्य में इन सब बातों को ध्यान रखते हुए इसकी शपथ भी ली।
ये अभियान मध्य प्रदेश प्रशासन एवं पुलिस का एक राज्यव्यापी प्रयास है जिसका मकसद महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा का माहौल बनाना है। आगामी दिनों में इस अभियान के अंतर्गत विदिशा पुलिस के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में और भी एक्टिविटी कराई जाएंगी।