जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
कलक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की।
अपर आयुक्त (प्रशासन) वाराणसी मंडल/रोल प्रेक्षक श्री राकेश कुमार गुप्ता ने अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने लिंग व एपिक अनुपात के संबंध में सुझाव दिए। कहा कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान के दौरान लिंग अनुपात पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए विशेष प्रयास कर शत-प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए। रोल प्रेक्षक ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक किए गए कार्यों जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, संशोधित करने, शिफ्ट करने आदि के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की।
रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिया मतदाता सूची से नाम हटाते के समय पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाए। उन्होने मतदाता जागरूकता, जेन्डर रेसियो, कुल प्राप्त फार्म-6,7 आदि की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कहा गया कि निर्वाचक नामावलियों को त्रुटि रहित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। निर्देश दिया गया कि जिन बूथों पर 01 भी फार्म नही आया है वहां पर बीएलओ के साथ ही इआरओ की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।