न्यूज़ रिपोर्टर राधेलाल मांडवी
केशकाल कोंडागांव राज्य छत्तीसगढ़
जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलम 30 लाख का पुलिया का भूमि पूजन
दिनांक 26/11/2024 संविधान दिवस के शुभ अवसर पर वर्षों पुरानी मांग ग्राम पंचायत सिकागांव के साले भाट से टेंवसा मार्ग नाला मे 20 लाख₹ लागत से बनने वाला पुलिया निर्माण कार्य का भुमिपुजन जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री देवचंद मातलम जी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे मेरे सरपंच साथी श्री सुमिरन शोरी ग्राम पंचायत तोषकाफाल श्री हिरासिंह नेताम ग्राम पंचायत खुटपदर हमारे छेत्र के जनपद सदस्य बड़े भैया श्री रतिराम मरकाम जी किसान संघ के अध्यक्ष खिलेश्वर शोरी एवं वार्ड पंच पटेल पुजारी और ग्राम के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे वर्षों पुरानी मांग को पुरा होते देख ग्राम वासियों ने खुशी से अपनी संस्कृति वाद्य यंत्र मांदरी से नाचते हुए 1कि,मी तक पैदल चलते ले गये