श्री बाबा वासुदेव इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थान में मनाया गया संविधान दिवस
म्योरपुर सोनभद्र/विजय कुमार यादव
श्री बाबा वासुदेव इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव के अवसर पर भारतीय संविधान दिवस समारोह संस्थान के अध्यक्ष श्री विजय शंकर यादव प्रधान जी के अध्यक्षता में व विद्यालय के प्रिंसिपल के देखरेख में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षो उल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि बसपा के विधानसभा प्रभारी मा. श्री संजय कुमार गोड़ धुर्वे जी रहे विशिष्ट तिथि स्वयं एवं श्री चंद्रशेखर जी लेखपाल, प्रधान प्रतिनिधि नाधीरा विधानसभा प्रभारी श्री बाबू राम प्रजापति जी, अध्यक्ष श्री संदीप भारती जी, इं. हरे कृष्णा जी तथा श्री मुखदेव भारती जी आदि उपस्थित रहे संचालक श्री विकास चंद्र ने की जय भारत जय संविधान।।