*करमा ब्लॉक के बच्चों ने किया एक्सपोज़र विजिट*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
*आज दिनाँक 21/12/2024 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला बसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय के निर्देशन में तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी करमा राकेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में करमा ब्लॉक उच्च प्राथमिक स्तर के विज्ञान प्रतियोगिता के टॉप 100 बच्चों का एक्सपोज़र विजिट कराया गया।सुबह 9 बजे सभी बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया।बच्चों को सर्वप्रथम सोन एको पॉइंट पर विजिट कराया उसके पश्चात बच्चों ने हाथीनाला डाइवर्सिटी पार्क में विभिन्न प्रकार खेलो का आनंद लिया।इसके पश्चात सभी बच्चों को रिहंद बांध का भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को पानी से विद्युत बनने की प्रक्रिया के बारे में एआरपी राजकुमार मौर्य व एआरपी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया तथा समझाया कि किस प्रकार से पानी द्वारा यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा बनाई जाती है।बच्चों ने पूरे भ्रमण में बहुत उत्साहित व जिज्ञासापूर्ण प्रतिभाग किया तथा नई – नई वैज्ञानिक तकनीकी व प्राकृतिक वस्तुओं के बारे जाना तथा अपनी समझ बनाई।इस एक्सपोज़र विजिट में सहयोग के रूप शिक्षक आशीष निरंजन, नितेश कुमार, ज्ञान देवी,छाया सिंह , अनवर हुसैन,दीपक, प्रशांत, मनीष सिंह, वर्षा वर्मा, संजय कुमार, राधेश्याम, दुर्गावती देवी, शिवपूजन सिंह आदि भ्रमण में उपस्थित रहे।