संवाददाता देवेन्द्र कुमार
सत्यार्थ न्यूज
रुदावल भरतपुर राजस्थान बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सराय भम्बू में खांसी की सिरप समझकर एक विवाहिता ने कीटनाशक पीया।जयपुर ले जाते समय दौसा में हुई मौत
गांव सराय भम्बू समोगर में सोमवार रात प्रियंका (22) पत्नी लवकुश गुर्जर ने खांसी की सिरप समझकर कीटनाशक दवाई पी ली थी। उस समय लाइट नहीं आने से कमरे में अंधेरा था। कीटनाशक दवाई पीने के बाद विवाहिता की तबीयत खराब होने पर परिजनों में उसे पास के सूरौठ (करौली) अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में विवाहिता की अधिक तबीयत खराब हो गई। इस पर परिजनो ने प्रियंका को दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। कोतवाली एसआई करतार सिंह ने बताया कि विवाहिता की करीब ढाई साल पहले शादी हुई थी। उसकी 10 माह की बच्ची भी है। पुलिस की सूचना पर हलैना थाना क्षेत्र के गांव बारा खुर्द में रहने वाले पीहर पक्ष के लोग भी दौसा पहुंच गए। जिन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई कराने से लिखित में इंकार कर दिया।