विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम तराईघोटिया में आज दिनांक 26-11-2024 को संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता दिवसीय खेल शुभारंभ किया गया। दुर्गूकोंदल तराईघोटिया रिबन काट कर जिला जनपद सदस्य और ग्राम पंचायत सरपंच महोदय के द्वारा संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता संकुल तराईघोटिया में आज दिनांक 26-11-2024 को फ्री दिवसीय खेल शुभारंभ किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षक एवं सभी छात्र और ग्राम प्रमुखों के द्वारा आज का खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया बाबा साहेब को याद करते हुए संविधान दिवस भी मनाया गया।