75वें संविधान दिवस पर छात्रों को बताए उनके मौलिक कर्तव्य
संवाददाता:-अनुभव शाक्य
शाहजहांपुर। मंगलवार, दिनांक 26 नवंबर को विद्या भारती द्वारा संचालित संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में 75वां संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य कमलेश कुमार गुप्ता ने संविधान का परिचय देते हुए उपस्थित छात्रों को संविधान के निर्माण संबंधी जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् संविधान का निर्माण करने के लिए संविधान सभा का गठन हुआ जिसमे डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर के अमूल्य योगदान के लिए ही अम्बेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है।
तत्पश्चात आचार्य हरीबाबू शर्मा ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर छात्रों को सुनाई तथा उसके विभिन्न तथ्यों का अर्थ तथा महत्ता भी बताई।
जिसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय ने छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों से अवगत कराया। साथ ही मौलिक कर्तव्यों को बताकर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रबंधक राकेश अग्रवाल और अध्यक्ष रमेश चंद्र सक्सेना ने सभी को संविधान का महत्व समझने और इसका पालन करने का आग्रह किया।