नरेंद्र सोलंकी का राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव
फालना स्थित लोढ़ा पब्लिक स्कूल के 14 वर्षीय छात्र नरेंद्र सोलंकी का चयन राज्य स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। लुणावा में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर नरेंद्र ने राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कोसेलाव ग्रामवासियों ने भी खुशी जताई और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
नरेंद्र की इस सफलता के पीछे उनकी बड़ी बहन लता सोलंकी का भी महत्वपूर्ण योगदान है। लता ने नरेंद्र को सुबह अभ्यास में हमेशा प्रेरित किया। जब उसके साथ खेलने या अभ्यास करने के लिए कोई नहीं होता, तब लता ही उसके साथ अभ्यास करती और उसे कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करतीं, जिससे वह टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।
पाली टीम के कप्तान मोहित आर्य के नेतृत्व में, नरेंद्र ने धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर और चूरू को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अपने शानदार खेल कौशल से उन्होंने सभी को प्रभावित किया और सवाई माधोपुर को एक गोल से हराया, वहीं बीकानेर के खिलाफ भी मजबूत प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।नरेंद्र के पिता डॉ. मगन सोलंकी, जो स्वयं एक बेहतरीन फुटबॉलर रहे हैं, का सपना राज्य स्तर पर खेलने का था, जो उनके बेटे ने अपनी कम उम्र में ही पूरा कर दिखाया। नरेंद्र अपने गांव कोसेलाव से राज्य स्तरीय फुटबॉल में चयनित होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं, जिससे गांव में खुशी का माहौल है इस उपलब्धि पर कोसेलाव के ग्रामीणों व समर्थकों ने बधाई दी है।पाली टीम के मुख्य कोच मनोज आर्य एवं प्रभारी निर्भय दास , दिनेश शर्मा, रतन सिंह, अभिमन्यु सिंह (PTI) एवं जागरूक समिति अध्यक्ष डॉ. मगन सोलंकी एवं उपसरपंच महावीर सिंह जोधा, हरिओम गिरी गोस्वामी, भरत गेहलोत कोसेलाव, दिनेश परमार, गोरधन सिंह मदरेणा, भबूत गिरी गोस्वामी, मनरूप वैष्णव, दिनेश राठौड़, मनोहर चौधरी, विष्णु प्रजापत, लता सोलंकी आदि ने नरेंद्र की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।