उलेला ग्राम में प्रथम बार हुआ भागवत कथा आयोजन। प्रीत लगानी है तो सांवलिया सेठ से लगाओ
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा जहाजपुर के निकटवर्ती उलेला कस्बे में पहली बार श्री मद भागवत कथा का आयोजन रखा गया जिसमे वृन्दावन से कथा वाचक श्री राज़ कृष्ण जी महाराज मुखरबिंद से कथा का आयोजन किया जा रहा है महाराज श्री ने बताया कि लग्न लगानी है तो सांवलिया सरकार से लगाओ जीवन में कुछ उद्धार होगा व सुखसमृधि कि बरसात होगी जानकारी के अनुसार बताया गया कि समस्त जोशी परिवार की और से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है 25 नवम्बर को प्रारंभ हुआ कथा में प्रथम दिन सुबह कलश यात्रा निकाली गई व दिन में बारह बजे से कथा में भगवान श्री कृष्ण की महिमा का चित्रण किया गया व भागवत कथा एक दिसंबर को समापन होगा कथा पांडाल में सभी भक्तों के आगमन को लेकर निवेदन किया गया है कि इसी तरह दूसरे दिन भी भक्तों की भीड़ जमा हुई वहीं समस्त जोशी परिवार ने दूर दूर से भक्तों को कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया इस अवसर पर ग्रामवासी सहित आस पास इलाके से भक्त लोग उपस्थित हुए