बस और बाइक की जोर दार टक्कर
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
बस और बाइक की जोरदार टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे के लग भग खलियारी से रावर्टसगंज के लिए बस जा रही थी जैसे ही बस पटवध मोड़ के समिप पहुंच कर खड़ी थी की पिछे से आकर बाइक सवार ने टक्कर मारी दी टक्कर लगते ही दोनों व्यक्ति अचेत अवस्था में गीरे पड़े हुए थे कुछ देर बाद वहां पहुंचे राजमनी यादव ने रास्ते से जा रही एम्बुलेंस को रोकवाकर घायलों को तत्काल लेकर वैनी सी एच सी पहुंचे घायल व्यक्ति नितिश पुत्र विजय बहादुर गांव झरना उम्र23 वर्ष सिवा पुत्र बैजनाथ गांव झरना उम्र 24 वर्ष वैनी सी एच सी में तत्कालीक उपचार कर इस्थिती गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया