पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा ”संविधान दिवस” के अवसर पर पुलिस कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का कराया पाठ, राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन/मुख्यालय की उपस्थिति में डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया एवं संविधान के महत्व को बताया गया l
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारु द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।