गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“रोडवेज कर्मी” हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस की घेराबंदी तोड़”, “सी जे एम”कोर्ट में किया आत्मसमर्पण”।
रिटायर्ड रोडवेज कर्मी जिसकी 17 नवंबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई। संवाद फोटो फाइल सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर: सेवानिवृत्ति रोडवेज कर्मी की हत्या के आरोपी ने पुलिस की घेराबंदी तोड़कर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया। प्रभारी सीजेएम–एसीजेएम चतुर्थ पामेला श्रीवास्तव ने आरोपी को 7 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
गोसाईगंज थाने के नरायनपुर(सहाई पाण्डेय का पुरवा) गांव निवासी सेवानिवृत्ति रोडवेज कर्मी सुरेंद्र प्रताप पाण्डेय कि बीते 17 नवंबर को सुदनापुर बाजार से घर लौटत समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र अभिषेक पांडे ने गांव के ही कैलाश नाथ मिश्र, अंकित मिश्रा, बद्री प्रसाद मिश्रा, आदित्य मिश्रा उर्फ मनु और तीन चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अभिषेक पांडे ने आरोप लगाया कि जमीन के विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में उनके पिता की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने बीते दिनों आरोपी कैलाश नाथ मिश्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्या में नामजद चौथा आरोपी अंकित मिश्रा फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। सोमवार को अंकित मिश्रा के कोर्ट में समर्पण करने की जानकारी मिलते ही पुलिस दीवानी न्यायालय में सक्रिय हो गई। दीवानी न्यायालय के मुख्य गेट से लेकर सीजेएम कोर्ट के आसपास तक सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की घेराबंदी कड़ी हो गई। इसी दौरान पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर आरोपी ने सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया।
“जिला जज” के पास पहुंचा मामला”।
कोर्ट परिसर में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के मौजूद रहने की शिकायत बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला से की। बचाव पक्ष के वकील का आरोप है कि कोर्ट परिसर में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सुबह से प्रयास करती रही। उन्होंने पुलिस पर ज्यूडिशल सिस्टम में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए जिलाध्यायल से कार्यवाही करने की मांग की। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि जिला जज ने संबंधित न्यायिक अधिकारी को विधि सम्मत कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।