विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️ भानबेड़ा में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ, 433.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई
भानुप्रतापपुर, 25 नवंबर – ग्राम भानबेड़ा स्थित धान खरीदी केंद्र में आज से 2024-25 सत्र की धान खरीदी प्रक्रिया का विधिपूर्वक शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर 433.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई।
शुभारंभ कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर जिला सहकारी बैंक की शाखा प्रबंधक, आदिवासी विकास विभाग की बीएम मैडम, भानबेड़ा केंद्र के प्रबंधक अभिषेक कुमार दरपट्टी, ग्राम पंचायत सरपंच जागेश्वर सिंह नरेटी, ग्राम पटेल दुर्योधन सिंह ठाकुर, विजय दर्रों, विकास तेता, राममिलन शोरी, खेमलाल साहू, भागबली जैन, जितेंद्र कुमार पांडे संतोष कुमार कावडे गोविन्द ध्रुव शिव कुमार गोटा सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद रहे।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस वर्ष किसानों के लिए खरीदी केंद्र ने अत्यधिक महत्व प्राप्त किया है, क्योंकि यहां से किसानों को अपनी उपज को बेहतर मूल्य पर बेचने का मौका मिलेगा। इस मौके पर, खरीदी प्रभारी अभिषेक कुमार दरपट्टी ने आश्वस्त किया कि खरीदी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सुव्यवस्था से की जाएगी।
किसानों ने इस पहल की सराहना की और इसे अपनी मेहनत का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद जताई। क्षेत्रीय किसानों ने इस खरीदी केंद्र के शुभारंभ के लिए प्रशासन और प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
इस शुभारंभ से भानबेड़ा क्षेत्र के किसानों को राहत मिली है, और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी महीनों में इस केंद्र के माध्यम से बड़ी मात्रा में धान खरीदी की जाएगी।