धीरे-धीरे सर्द होने लगा मौसम ,जोर पकड़ने लगी ठंड
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ सोयत कला से मनोज कुमार माली
सुसनेर , सोयत कला नगर में अंचल में सुबह शाम ठंड बढ़ गई सुबह हल्का कोहरा छा रहा है । मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है मौसम धीरे-धीरे सर्द हो रहा है, ठंड जोर पकड़ने लगी है ।सुबह 7:30 बजे तक धुंध के कारण अदृश्यता कम हो जाती है वही लोग सुबह – शाम गर्म कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं । और ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन आया है
शहर में लगी फुटपाथ पर गर्म कपड़ों की दुकानें, गर्म कपड़ों की मांग बड़ी
अचानक मौसम परिवर्तन के कारण तापमान में गिरावट जारी है डाक बंगला सड़क, तथा बैंक आफ इंडिया के पास पाटन ,भवानी मंडी और आगर के फुटपाथ व्यापारियों ने बताया कि ठंड के कारण कपड़ों की दुकानों पर ऊनी,स्वेटर, शाल ,कंबल जैकेट ,मफलर, ऊनी टोप आदि अन्य गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए ग्राहकों खरीदीदेखने को मिल रही है गर्म कपड़े बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि अचानक ठंड बढ़ जाने से एक बार फिर गर्म कपड़ों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है
सर्द मौसम फसलों के लिए अनुकूल
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि यह मौसम रबी सीजन की बोवनी के लिए अनुकूल है। किसान तत्काल बोवनी का कार्य पूर्ण करें, उन्होंने बताया कि 15 नवंबर के बाद की गई बोवनी ,लेट की श्रेणी में आती है