सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में रोडवेज की टक्कर से गोवंश की मौत-आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
भीलवाड़ा में आज सवारियों से भरी रोडवेज बस के आगे अचानक गाय के सड़क पर आ जाने से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों मे आक्रोश फूट पड़ाऔर लोगों ने करीब 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करने लगे । सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाइश का प्रयास किया।
लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाने एवं बसों का रूट बदलने की मांग की। जाम के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बाद में पुलिस, रोडवेज और यूआईटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश कर जाम खुलवा दिया।
आज सुबह मांडलगढ़ से भीलवाड़ा आने वाली रोडवेज बस नेहरू रोड पर गुजर रही थी जहां गौ माता को टक्कर मारने से मौत हो गई। लोगों ने बताया कि आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। भीलवाड़ा में नगर निगम बनने के बाद भी निगम ने गायों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किये।
वहीं हादसे की सूचना के बाद लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर डीएसपी सीटी मनीष बडगूजर और भीमगंज थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और लोगोंसे बातचीत कर जाम खुलवाया।
रोडवेज अधिकारियों एवं यूआईटी सचिव ने लोगों की बात सुनी और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ। जाम के वक्त वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच रोडवेज चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।