कटनी ,,एन,सी,सी कटनी शासकीय तिलक महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 76वा एनसीसी दिवस में आयोजित 11यूनिट रक्त दान कर लोगों को जागरूक किया
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा

कटनी। 4 एमपी आई एनसीसी कटनी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद सिंह के आदेशानुसार एवं शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बाजपेई तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में कटनी जिले में एनसीसी दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया।
आयोजित 76वा एनसीसी दिवस के अवसर पर शासकीय तिलक महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी बॉयज एंड गर्ल्स केडिट द्वारा रैली निकाल कर शहर वासियों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया जाकर रक्तदान से संबंधित विभिन्न भ्रांतियां को दूर करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। रैली के पश्चात जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचकर, तिलक महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के बॉयज एंड गर्ल्स एनसीसी कैडेट ने उत्साहपूर्वक 11 यूनिट रक्तदान किया। इस रक्तदान का उद्देश्य लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित व जागरूक करना था। रक्तदान, महादान स्लोगन के साथ आयोजित कार्यक्रम का समाप्त किया गया।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 8103306266

















Leave a Reply