विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️ डायबेटिक रिटिनोपैथी की स्क्रीनिंग करने दिया गया प्रशिक्षण
कांकेर। 22 नवंबर को कांकेर में डायबेटिक रिटिनोपैथी की स्क्रीनिंग करने हेतु एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया की उपस्थिति में किया गया। नरहरपुर विकासखंड के मेडिकल ऑफिसर समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग दिया गया । मास्टर ट्रेनर डॉ. उर्विन शाह व एम्स दिल्ली से प्रशिक्षित डॉ. चन्द्रकांत मित्ता ऑप्थलमोलॉजिस्ट, डॉ. आशीष साहू सहायक नेत्र चिकित्सक एवं कोमलदेव ज़िला चिकित्सालय कांकेर से डॉ. मुक्ता हलदर, डॉ. लोकेश देव ज़िला नोडल अधिकारी, ज़िला सलाहकार एनसीडी डॉ. योगेश प्रजापति के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। साथ-साथ एनसीडी की समीक्षा डॉ उर्विन शाह व डॉ. योगेश प्रजापति के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जिले मे पहली बार इस मशीन से जांच का प्रशिक्षण दिया गया है।..