संवाददाता भारत सिंह बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज़
युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता व संगठन के लोगों ने फूलमालाओं से मुबारक बाद पेश कर किया स्वागत
बदायूं :हज़रत शाह मो० मेहदी न्याज़ी सज़्ज़ादा नशीन खानकाह आलिया नियाज़ीया के साथ युनुस मियाँ नियाजी साहब बगदाद शरीफ नज़फ अशरफ करबला मुअल्ला काज़ी मैंन सामरा के मुबारक़ सफर की वापसी पर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने उनके आवास पर जाकर मुबारक़ बाद पेश कर उनका स्वागत सम्मान किया।
साथ ही युनुस नियाजी मियाँ जी को ज्यारत के सफ़र से घर वापसी पर उनके हज़ारों चाहने वालों ने फुल माला पहनाकर गले लगा कर दुआओं से नवाजा।
इस खुशनुमा मौके पर युनुस मियाँ नियाजी साहब ने कहा की ज्यारत बहुत खुशनुमा रही खानकाह नियाज़ीया के सज़्ज़ादा नशींन की सर परस्ती में मुल्क और आवाम की खुशहाली के लिये ख़ास दुआ की गयी है हमारे मुल्क कीगंगाजमुनी तहज़ीब सलामत रहे मुल्क मे अमन चैन से भाईचारे की मिसाल पेश की ज्यारत करना खुदा से जुड़े रहने का रास्ता है जब मौका मिले ज्यारत के पाक स्थानों पर ज़रूर जाएं इस मौके मुज़्ज़म अली न्याज़ी, सैय्यद परवेज़ अली रिफ़ाक़त हुसैन न्याज़ी डॉक्टर मुसब्बर अली खां उसहैत चैयरमैन नबाब हुसैन डॉक्टर एम के विश्वाश अजय दिवाकर सैय्यद शाहिद अली अजय गुप्ता, हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।