Advertisement

रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 तक जिले के 214 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी देते रहे अवध ठिकानों में दविश इस के साथ-साथ फरार वारंटी की घर पकड़

रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 तक जिले के 214 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी देते रहे अवध ठिकानों में दविश इस के साथ-साथ फरार वारंटी की घर पकड़

 

कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा


कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा गत 23, 24 की मध्य रात्रि में जिले की समस्त थाना चौकी मेंफरार अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु “नाईट काम्बिंग ऑपरेशन” चलाए जाने के आदेश दिए गए थे। जिसके तहत 23 नवंबर 24 की रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संतोष डेहरिया के नेतृत्व में समस्त थाना, चौकी प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के साथ कॉम्बिग गस्त की गयी। जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुभाग केएसडीओपी द्वारा प्रभावी नाइट कांबिंग गश्त हेतु पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। रात्रि कांबिंग गश्त में 04 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित 214 पुलिस कर्मी कांबिंग गश्त में शामिल रहे।
यह हुई कार्रवाई
कांबिंग गस्त के दौरान माननीय न्यायालयों द्वारा जारी कुल 17 स्थाई वारंट तामील किये गये साथ ही गस्त के दौरान न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के कुल 69 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये। काँबिंग गस्त के दौरान कुल 02 जिला बदर आरोपियों के पते पर जाकर चेकिंग की गई एवं समझाइश दी गई।
शराब के ठिकानों में देश
गस्त के दौरान अवैध शराब का विक्रय व परिवहन करने वालों के विरुध्द 59 प्रकरण कायम कर आरोपियों से कच्ची शराब व देशी मदिरा बरामद की गई। इसके अलावा 02 आरोपियो के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किए गए। जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 08 प्रकरण कायम किये गये।
उत्पतियों पर कार्यवाही
परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। इसके अलावा परिशांति कायम रखने हेतु 64 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। परिशांति कायम रखने हेतु 29 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही होटल, ढाबा, लाज, एवं धार्मिक स्थलों एवं 270 से अधिक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 8103306266

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!