मृतक पति के देयकों के भुगतान के लिए बाबू ने मांगा घूस,पीड़िता ने मुख्यमंत्री से किया शिकायत
गौरव पान्डेय संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपर
सुल्तानपुर।जिला अस्पताल में चौकीदार के पद पर कार्यरत रहे कर्मचारी की मृत्यु के बाद पत्नी द्वारा देयकों के भुगतान लिए सीएमओ ऑफिस के बाबू ने दस हजार की रिश्वत की मांग की है, जिसकी शिकायत विधवा पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर की है
बता दे कि जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के डीहढग्गूपुर गांव निवासी नवल कुमार जिला अस्पताल में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। जिनकी मृत्यु 03 अगस्त 2024 को हो गई।पति की मृत्यु के बाद विधवा पत्नी श्रीमती ने सी एम एस कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर देयकों के भुगतान की मांग की।जिसे सीएमएस ने सीएमओ ऑफिस के लिए अग्रसारित कर दिया। भुगतान के लिए सीएमओ कार्यालय पहुंची विधवा का आरोप है कि सीएमओ ऑफिस के बाबू संजय रावत द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।पीड़िता के अनुसार बाबू द्वारा 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है और कहा जा रहा है कि यदि पैसा नही दोगी तो न ही तुम्हारा क्लेम का भुगतान होगा और न ही तुम्हारे बेटे को नौकरी मिलेगी।पति की मृत्यु के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।उक्त संबध में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की मेरे संज्ञान में मामला नही है, शिकायत मेरे पास आएगी तो उसकी जांच कमेटी गठित की जाएगी,दोषी होने पर कठोर कार्यवाही होगी।