जयपुर ग्रामीण
जिला ब्यूरो – रमाकांत भारद्वाज
रोड़वेज बस में 51 यात्री मे से 46 यात्री बिना टिकट पाये गये।
राजस्थान रोड़वेज बस को विकासित करने के लिए सरकार एक के बाद घोषणा कर रही है।लेकिन अबभी इसका बेहाल ही है। वही राजस्थान के झालावाड़ डिपो बर्बादी के कंगार पर पहुंच गया है। इसका कारण बताया जाता है। कि अधिकारियों की मिली भगत से चल रहे गोरख धंधे रोड़वेज को घाटे में लेजा रहे है इसका एक उधारण तब दिखा जब जयपुर से झालावाड़ लोट रही बस का झालावाड़ डिपो की एक बस को कोटा की फ्लाइंग ने सर प्राइज विजिट के तहत चेक किया गया, जिसके बाद पुरी बस में हड़कंप मच गया । दिलचस्प बात यह है कि बस में 51 यात्री सवार थे उनमें से 46 यात्री बिना टिकट के मीले थे । वही जब फ्लाइंग टीम ने यानीयों से जर्माना वसूल ने की कोशिस की तो यात्रियों ने जमकर विरोध किया, क्योकि वह पहले ही कंडक्टर को पैसे दे चुके थे । ऐसे में फ्लाइंग ने ठेके पर बस चलाने वाले रजन कश्यप नामक वक्ती के विरुद्द रिमार्क लगा दिया।