सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
दिन में जल रही स्ट्रीट लाइट, बिजली खपत की नहीं परवाह
जी.अच.वी. कम्पनी ने कर रखे है कर्मचारी नियुक्त
कर्मचारी लापरवाह तो अधिकारी बने हुए है बेपरवाह
सुसनेर / नगर के मुख्य चौराहों एवं सड़कों पर रोशनी के लिए G. H. V. कम्पनी की और से स्ट्रीट लाइट लगी हुई है। जिससे रात के समय लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो।परन्तु इनदिनों स्थिति यह है कि स्ट्रीट लाइटें दिनभर जलती रहती है। जिसकी वजह से हर रोज हजारों यूनिट बिजली बर्बाद हो रही है। बिजली की खपत को लेकर नगर परिषद को परवाह नहीं है। स्ट्रीट लाइटों को बंद व चालू करने के लिए कर्मचारी भी तैनात भी किए गए है। परन्तु कर्मचारियो के इस लापरवाह अंदाज और अधिकारियो की इस बेपरवाही के कारण इस हजारों यूनिट बिजली के दुरूपयोग का ना जाने कितना खामियाना नगर की गरीब और भोलिभाली जनता को उठाना पड़ेगा।