गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“150 दिव्यांग बच्चों को अयोध्या विजिट कराया गया” “डोगरा रेजीमेंट और भरत कुंड भी घूमे”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर: बीएसए उपेंद्र गुप्ता के निर्देश पर समग्र शिक्षा सुल्तानपुर में समय की शिक्षा के अंतर्गत 150 दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट के तहत अयोध्या ले जाया गया। यहां पर बच्चों ने डोगरा रेजीमेंट और भारत कुंड आदि स्थानों का भ्रमण किया।
अयोध्या एक्सपोजर विजिट को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने शहर के गोलाघाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार सुधीर कुमार सिंह ने दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण की शुभकामनाएं दी। दोपहर अयोध्या पहुंचे दिव्यांग बच्चों ने डोगरा रेजीमेंट और भारत कुंड का भी भ्रमण करने के पश्चात गुप्तारघाट घाट स्थित पार्क में खेलकूद भी की।
“बी एस ए के निर्देश पर विजिट”।
डीसी श्याम सुंदर ने बताया कि बी एस ए के निर्देश पर 150 दिव्यांग बच्चों का एक्सपोजर विजिट अयोध्या हेतु कराया गया है।
इस दौरान स्पेशल एजुकेटर दिनेश शर्मा, जयप्रकाश वर्मा, राजेंद्र बरनवाल,सुभाष यादव,पीएम श्री स्पेशल एजुकेटर मनोज कुमार,सत्येंद्र कुमार,आनंद कुमार,सुरेश कुमार, प्रेम सागर मौर्य,रंजीत कुमार, रेखा वर्मा, खुशबू यादव, आर्यन प्रजापति, रजनी शुक्ला , अंजना,अंजली सिंह, अशोक मौर्य, राकेश, संतोष यादव सहित सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग बच्चे और स्पेशल एजुकेटर मौजूद रहे