कटनी यातायात पुलिस ने गत दिवस 2 ट्रकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इसमोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की
। जांच के दौरान पकड़े गए ट्रक चालक शराब के नशे में पाए गए साथ ही क्षमता से 7 टन अधिक माल लोड करके परिवहन कर रहे थे। आरोपी ट्रक चालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय कटनी द्वारा 02 ट्रकों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर 11500/- एवं ओवर लोड मालवाहक पर 68500/-
कुल 80000/- रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस लगातार सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही कर रही है। ऐसी हालत में पाए जाने वाले किसी भी वाहन चालक को बक्सा नहीं जाएगा।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें