कुरारा,हमीरपुर 23 नवम्बर
कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी संस्थाओं में डी ए पी खाद न आने से किसान महंगी दर पर खाद लेकर फसल
बुवाई के लिए मजबूर हो रहे है।
क्षेत्र की सरकारी संस्थाओं में डी ए पी खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानो को निजी खाद विक्रेताओं से महंगी दर पर खाद खरीद कर फसल बोने को मजबूर हो रहे है।क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी किसान नतीश , डामर गांव निवासी किसान विकास यादव, आदि किसानो ने बताया कि सरकारी संस्थाओं
में खाद न मिलने से डी ए पी की बोरी 18 सौ रुपए प्रति बोरी बिक्री की जा रही है। जिससे किसान परेशान घूम रहे है। कुछ किसानो ने बताया की 19 सौ रुपए
में डी ए पी खाद विक्रेताओं द्वारा बिक्री की जा रही है। इनके द्वारा मनमाने दाम पर बिक्री की जा रही है। कृषि विभाग के
अधिकारियो द्वारा औचक निरीक्षण नहीं
किया जा रहा है। जिससे निजी खाद विक्रेता मनमानी दाम पर किसानो को
खाद की बिक्री कर रहे है। साधन सहकारी समिति कुरारा देहात, व पतारा
खाद उपलब्ध है। लेकिन आज वितरण नहीं की गई है।