सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम द्वारा सुरक्षा और जागरूकता अभियान के आज चौथे दिन नेशनल बीकानेर रोड़ पर जोधासार तक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गौवंश को 50 रेडियम बेल्ट बेल्ट बांधे गए व टैक्टर वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाया गया, जिससे सड़क पर रात के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके। इस अभियान में टीम के नदीम इमरान भाई, अमजत खान, महबूब भाटी, राहुल खान, साबू दीन और अमीर खान,प्रेम सारस्वत,सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।