सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के धीरदेसर पुरोहितान बस स्टैंड स्थित ईच्छा पूर्ण काला गौरा भैरू जी व माता जी धाम पुजारी पुरखाराम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया काल भैरवाष्टमी पर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व उनकी योगा टीम ने शनिवार शाम केक काटकर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। धाम पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। धाम व्यवस्थापक रतन लाल कालवा ने बताया ठुकरियासर निवासी लक्ष्मीनारायण सा पुत्र राजू सा ने धाम पर छप्पन भोग चढ़ाया। व कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सेवादार राकेश कुमार पडिहार, नरसाराम कालवा, निमाराम मंडार, योगानंद, अनिल, नरेंद्र, संदीप, रोहिताश, योगिता, प्रेरणा, प्रियंका, सुमन, मंजू, भावना, जगत कालवा, पवन शर्मा, पुनम मेहरा, अशोक लखारा आदि मौजूद रहे।