सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर गौशाला के भामाशाह रोहित कुमार झालरिया महेश स्टोर श्री डूंगरगढ़ ने 7700 रुपये की राशि का सहयोग कर 35मण एक पिकअप चारा गौशाला में दान कर भैरव अष्टमी मनाई। वही गौशाला के भामाशाह दिल्ली प्रवासी गोपाल महिया दुलचासर निवासी ने भैरवअष्टमी पर गौवंश के लिए एक पेटी गुड़ का का सहयोग दिया।
गौसेवा कर मनाई वैवाहिक वर्षगांठ
दुलचासर सैन समाज के हरिओम व माया देवी सैन पूरे परिवार सहित गौशाला प्रांगण में पधारकर गौ वंश को गुड़ खिलाकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई वही दुलचासर से प्रदीप सैन ने गौसेवा के लिए 501राशि समर्पित की। गौशाला कमेटी ने पधारे भामाशाहों को दुपट्टा पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आभार जताया।