गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बैहलोट में आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक पेड़ मां के नाम लगाया गया
गंजबासौदा नगर में आज नेहरू युवा केंद्र विदिशा के तत्वाधान में सावित्री महिला मंडल की सहयोग से शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बैहलोट में आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती सोनाली शेवड़े अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री काशीराम मालवीय विशेष अतिथि सावित्री महिला मण्डल की श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने की सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के श्री चरणों में पूजा अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलित माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं सहित शालेय स्टॉफ उपस्थित रहा।
छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगोली चित्रकला स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें चयन मण्डल द्वारा सबसे सुन्दर चित्रकला, स्लोगन, निबंध में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार स्वरूप छात्रों को प्रशस्ति पत्र शील्ड प्रदान की गई।
प्रथम पुरस्कार कक्षा 7 के छात्रसचिन कुशवाह, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 7 की छात्रा कु. चंचल कुशवाह एवं तृतीय पुरस्कार कक्षा 8 की कु. लक्ष्मी विश्वकर्मा एवं तीन सांत्वना पुरस्कार में कक्षा 6 की छात्रा कु. रंजना यादव कक्षा 7 की छात्रा कु. तान्या सेन कक्षा 8 की छात्रा कु. लक्ष्मी अहिरवार को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सोनाली शेवड़े द्वारा अपने संबोधन में जहां पेड़ों के महत्व वृक्षारोपण पर जोर दिया गया और कहा गया कि सभी छात्र छात्राएं अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रधानाध्यापक श्री काशीराम मालवीय ने अपने संबोधन में कहा की की देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है कि एक पेड़ मां के नाम लगाना है इसी क्रम में देश में पांच करोड़ पेड़ लगाए जा चुके हैं।
ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण प्रदूषण, रोकने एवं जलवायु संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।
विशेष अतिथि श्रीमती लक्ष्मी शर्मा द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर अपने संबोधन में कहा कि यदि हम वर्तमान में पेड़ों का संरक्षण नहीं किया गया तो हमारा भविष्य खतरे में है।
सभी छात्र छात्राओं से पेड़ लगाने की अपील की गई। सावित्री महिला मंडल परिवार द्वारा सभी अतिथियों को पौधे भेंट किए गए
इस प्रकार कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम समापन के समय सैकड़ों छात्र छात्राओं सहित शालेय स्टॉफ में श्री वेदप्रकाश दुबे श्री भूपेंद्र कुमार सेन श्री राजेश कुमार चौधरी श्रीमती सरिता ठाकुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्याक काशीराम मालवीय द्वारा किया गया।