सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने पर भरना होगा जुर्माना
शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु कठोर कदम-
भीलवाड़ा में स्वच्छता हेतु कड़े कदम उठाते हुए नगर निगम ने कठोर निर्णय लिया है, जिसमें गंदगी फैलाने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।
भीलवाड़ा में सड़क पर थुकने पर 200 रुपए जुर्माना देना पड सकता है।
नगर निगम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन 2016 के प्रावधान के अंतर्गत
शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने कि दिशा में कदम उठाते हुए निगम ने विज्ञप्ति जारी कर गंदगी फैलाने वाले कृत्य पर जुर्माना राशि तय कि है।
विज्ञप्ति के अनुसार सड़क पर थुकने पर 200 रुपये, खुले में नहाने पर 300 रुपए, खुले में पैशाब करने पर200 रुपए, खुले में शौच करने पर 500 रुपए गोबर डालने पर 5000 रुपए जुर्माना देना होगा।