सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
जहाजपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस-
निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग-
भीलवाड़ा -शाहपुरा
जहाजपुर में जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीम राजकेश मीणा को ज्ञापन सोपा। और 7 दिन में कार्रवाई करने की मांग की।
सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
शुक्रवार को नमाज के बाद जहाजपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने मौन जुलूस निकालते हुए बस स्टैंड से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अंजुमन कमेटी के सदर नजीर मोहम्मद ने संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। कमेटी व समाज के लोगों की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि 14 सितंबर की घटना की निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए एवं मुस्लिम समाज द्वारा दर्ज तीनों मुकदमों में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने और एनएच आई ए पर लगी केबिन को बिना नोटिस दिए नगर पालिका द्वारा तोड़फोड़ करने, वक्फ संपत्ति पर केबिन में लूटपाट कर तोड़फोड़ करने, वक्फ संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त करने, कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने, पेटा काश्त में बनी कृष्ण नगर को ध्वस्त नहीं करने पर मामले को एनजीटी ले जाने, नरसिंह द्वारा के सामने सरकारी भूमि पर तारबंदी हटाने की मांग की।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि लंका मुखी हनुमान मंदिर अवैध निर्माण कर नवनिर्मित निर्माण किया गया। उसके कागज मांगे जाने, वन विभाग की भूमि पर बने मकानों को ध्वस्त कर वहां पर बने धार्मिक स्थलों का सर्वे करने, नगर के ऐतिहासिक परकोटे अवैध रूप से तोड़कर बनाई गई दुकानों के अतिक्रमण को हटाने ,नगर में धार्मिक स्थलों व स्कूलों की परिधि से बीड़ी, गुटका, तंबाकू विक्रय पर कार्रवाई करने, शाहपुरा रोड बाईपास तालाब की पाल पर तारबंदी के कब्जे को अतिक्रमण मुक्त करने, एवं वर्ष 2001 के बाद निर्मित धार्मिक स्थलों को हटाने, दुकानों पर आगजनी तोड़फोड़ होने पर मुआवजा दिलाने सहित मांग की गई।
सात दिनों में मांगे नहीं माने जाने पर चमन चौराहे पर अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में धरना और प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान अंजुमन सदर नजीर सरवरी , वक्फ बोर्ड सदर नसीब पठान, पूर्व पालिका अध्यक्ष शरीफ मोहम्मद चीता, लतीफ पठान, सद्दीक पठान, इमरान कुरेशी, एडवोकेट फारूक अली, सहित मुस्लिम समाज के कई लोग उपस्थित रहे। एहतियात के तौर पर कानून व्यवस्था हेतु तहसीलदार रवि कुमार मीणा एवं थाना प्रभारी मनीष देव व पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।