जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति और अध्ययन-अध्यापन के स्तर की जॉच की,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. शास्त्री ने आज विकासखण्ड गौरेला के तराईगांव संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला बालक तराईगांव, कन्या शाला तराईगांव, लालटोला, बांधापारा, रूपनडांड एवं माध्यमिक शाला तराईगांव का आकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की स्कूलों में कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को पालक संपर्क कर उपस्थिति बढाने हेतु निर्देशित किया। शिक्षक कक्षाओं में अध्यापन् कराते पाए जाने पर छात्रों को विषय आधारित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कराये जाने पर जोर देते हुए बच्चों के बौद्धिक स्तर को परखा तथा छात्रों द्वारा विषय आधारित प्रश्नों के सटीक उत्तर देने पर उन्हे पेन, पेन्सिल देकर प्रोत्साहित किया। प्रा.शा. लालटोला एवं बांधापारा में शाला परिसर की साफ-सफाई पर जोर देते हुए मेनू के अनुसार मध्यान्ह भोेजन उचित मात्रा में प्रदाय करने के निर्देश दिये।
जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को आपार आई.डी. एवं जाति प्रमाण पत्र का कार्य समय पर पूर्ण करने का निर्देश प्रधान पाठक को दिये। मा.शा. तराईगांव में निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने कक्षा 6वीं में विज्ञान विषय का अध्यापन कराते हुए बच्चों के अधिगम स्तर को जाना तथा विषय शिक्षक को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिये। प्रा.शा. पतरकोनी में शिक्षिका कक्षा 4थी में गणित विषय का अभ्यास ब्लेक बोर्ड पर कराते मिली बच्चों द्वारा गणित हल करते हुए प्रश्नों का जवाब सही मिलने पर बच्चों को प्रोत्सिाहित किया। प्राथ.शा. रूपनडांड में दर्ज 110 बच्चों में 61 बच्चों की उपस्थिति रहे, उन्होंने बच्चों की उपस्थिति जिसे बढाने प्रधान पाठक को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुकेश कोरी जिला नोडल अधिकारी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रीमती किरण बघेल भी उपस्थित थे।