ड्रायवर ने करदी मालिक की हत्या एस पी ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
मोबाइल नंबर 96910 35272
बाईट प्रेसवार्ता में विनोद कुमार सिंह एस पी आगर
स्लग/अंधे कत्ल का मास्टर माइंड हुवा अरेस्ट
एंकर- आगर मालवा/ जिले के कानड़ थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक अधजली लाश बरामद होने का मामला एक अंधे कत्ल के रूप में पुलिस के सामने आया था। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा किया है। मामले में सामने आया कि अधजली लाश जिले के नलखेड़ा के एक व्यापारी की थी, और मृतक व्यापारी का बेहद विश्वसनीय ड्राइवर ही हत्या का मास्टर माइंड निकला। पैसे के लालच में ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने मालिक की हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को आग के हवाले कर व्यापारी के घर से लाखों रुपए नगदी व बेशकीमती जेवर चुरा लिए थे।पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार उनसे नगदी और सोने के जेवर बरामद किए है।
वीओ- आगर मालवा एसपी विनोद कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की 16 नवंबर को कानड़ थाना क्षेत्र के ग्राम घोंसली के समीप अज्ञात पुरुष की अधजली लाश सड़क के समीप झाड़ियों से बरामद की गई थी, जिसकी शिनाख्त बाद में नलखेड़ा के व्यापारी सुबोध जैन पिता मूलचंद जैन के रूप में हुई थी। प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का प्रतीत होने से एसपी द्वारा तत्काल 3 पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की। जब टीम द्वारा घटना से संबंधित सबूत एकत्रित किए गए तो मामला परत दर परत खुलता गया। व्यापारी सुबोध जैन 15 नवंबर को जिले के नागेश्वर मन्दिर में दर्शन करने गए थे, पर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन करने के बाद 17 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी के आधार पर मृतक की शिनाख्त होने के उपरांत संदेह ड्राइवर पर गया ड्राइवर से पूछताछ किए जाने पर उसने पैसे के लालच में अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।
विओं- हत्या का मास्टर माइंड ड्राइवर मनोज पिता विष्णुप्रसाद बैरागी मृतक सुबोध जैन का बेहद विश्वसनीय था और पिछले कई वर्षों से उनके यहां ड्राइवरी का कार्य कर रहा था। आरोपी ड्राइवर ने मृतक से 2 लाख 60 हजार रुपए उधार लिए थे, जब मालिक ने पैसे मांगे तो ड्राइवर की नियत में खोट आ गई और उसने मालिक को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचते हुए, अपने दोस्त शाहिद उर्फ छोटू पिता फरियाद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया। सबूत छुपाने के उद्देश्य से शव को कानड़ थाने के ग्राम घोंसली के पास झाड़ियों में फेंककर पेट्रोल से आग लगा दी।
विओं- पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर ने बताया कि 15 नवंबर को मालिक सुबोध के साथ नागेश्वर तीर्थ स्थल गया था और ये लोग वापस नलखेड़ा भी आ गए थे, पर घर नहीं गए उसके पहले कार में नलखेड़ा के एक पेट्रोल पंप से 20 लीटर पेट्रोल लिया और उस पेट्रोल का उपयोग लाश को जलाने में किया। पुलिस ने बताया कि सुबोध को जब चलती कार में नींद की झपकी लगी तो मौका पाते ही ड्राइवर व उसके साथी ने चाकू से हमला कर सुबोध की हत्या कर दी उसके बाद लाश को ठिकाने लगा दिया।
विओं- व्यापारी नलखेड़ा स्थित अपने आवास पर अकेले ही निवास करते थे परिवार इंदौर में रहता था घर की चाबी मृतक के पास ही रहती थी जिसकी जानकारी ड्राइवर को थी हत्या के बाद आरोपी ड्राइवर अपने साथी के साथ सुबोध के घर आया और वहां से करीब पांच लाख से अधिक रुपए और लाखों रुपए के सोने के आभूषण चुरा कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख रुपए नगद व 8 लाख रुपए के सोने के आभूषण तथा मृतक की कार बरामद की है।
विओं- इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी। अनुसंधान में ड्यूटी टीम द्वारा गहनता के साथ जब जांच पड़ताल आरंभ की तो ड्राइवर पर संदेह हुआ नलखेड़ा से नागेश्वर तथा नागेश्वर से नलखेड़ा व पेट्रोल पंप के रास्ते में आने वाले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए ड्राइवर एवं मृतक के मोबाइल की लोकेशन आदि जानकारियां एकत्रित की गई साइबर की टीम ने पूरी जानकारी को कुछ ही घंटे में एकत्रित कर लिया और पुलिस टीम ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया।