शासन के निर्देश पर अनसुलझे गंभीर प्रकरण में जीपीएम पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साइबर सेल जीपीएम की कार्यवाही,
07 साल पुराने हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को मिला न्याय,
बड़े भाई ने छोटे भाई की थी, अपने सहयोगी के साथ निर्मम हत्या
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 19.08.2017 के रात्रि में ग्राम दौंजरा थाना गौरेला निवासी गोपाल सिंह पेंद्रो पिता गुलाब सिंह पेंद्रो अपने 3 वर्षीय पुत्र अंश सिंह को लेकर अपने खेत में बने कुटिया में सो रहा था जो किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा हथियार से हमला कर गोपाल सिंह पेंद्रो की हत्या कर दिया था कि थाना गौरेला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 201/2017 धारा 302 भादवि. कायम कर लगातार अन्वेषण किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्रीमति भावना गुप्ता के द्वारा शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुराने अनसुलझे मामलों की जाँच हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था।
साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में साइबर सेल टीम के द्वारा प्रकरण की नये सिरे से जाँच प्रारंभ किया गया एवं कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये पाया गया कि मृतक का बड़ा भाई भारत सिंह पेंद्रो शराब पीकर अपने घर जाकर परिवार के सदस्यों को हमेशा गाली गलौच और परेशान किया करता था,जिसके कारण उसके पिता और छोटा भाई मृतक गोपाल सिंह पेंद्रो उसे मना किया करते थे और घर में ही बांध दिया करते थे जिस वजह से आरोपी भारत सिंह पेंद्रो मन ही मन अपने छोटा भाई से रंजिस रखने लगा था और घटना दिनांक 19.08.2017 को अपने साथी शोभनाथ श्याम के साथ शराब पीकर अपने खेत में सोये छोटे भाई गोपाल सिंह पेंद्रो के सर पर टंगिया से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दिया था । प्रकरण में मृतक का बड़ा भाई भारत सिंह पेंद्रो एवं अपराध में सहयोग करने वाले उसके साथी शोभनाथ श्याम को गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त निर्मम हत्या के मामलें की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक नवीन बोरकर, सायबर सेल प्रभारी उनि सुरेश ध्रुव, सउनि. मनोज हनोतिया, प्रधान आर.चौपाल कश्यप, रवि त्रिपाठी आरक्षक राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार, इंद्रपाल आर्मो, दुष्यंत कुमार, महेन्द्र परस्ते की भी सक्रिय भूमिका रही ।