रिपोर्ट पठानकोट पंजाब : — पंजाब मान्यता प्राप्त एनजीओ न्यू ईरा द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत केवी 4 मामून कैंट पठानकोट के छात्रों के लिए चार दिवसीय मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन समीर गुप्ता ने बताया कि कैंप अंत्यंत सफल रहा, आठ वरिष्ठ चिकित्सकों और एक आहार विशेषज्ञ द्वारा इसमे अपनी सेवाएं दीं गई । कैंप में 1150 के करीब छात्रों का चैकअप किया गया। संस्था के वाइस चेयरमैन विशाल महाजन और सचिव बलवान ठाकुर ने स्कूल के प्राचार्य रवि कांत, एच एम नूतन सिंह, नर्स सुषमा और समस्त स्कूल प्रबंधन का भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद किया। एडवाइजर राजेश महाजन ने कहा कि प्रभु कृपा से संस्था द्वारा आगे आने वाले समय में भी सामाजिक कार्य इसी तरह जारी रहेंगे ।कैंप को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए राज अस्पताल , डॉ जतिंदर सल्होत्रा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, ओमप्रकाश आई इंस्टीट्यूट पठानकोट, समाईल समिथ डैंटल क्लीनिक और संजीवनी आयुर्वेदिक क्लीनिक के प्रबंधन का संस्था सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।