लोकेशन – टीकमगढ़
रिपोर्टर – अंकेश साहू
दिनांक – 04/03/2024
” टीकमगढ से हज उमराह के लिए जयरींनो का काफिला हुआ रवाना….”
5 तारीख को मुंबई से मक्का मदीना के लिए प्लेन से रवाना होंगे..
टीकमगढ़! आज सुबह 10 बजे हज उमराह के लिए जायरीनों का काफिला रवाना हुआ लोगो के द्वारा शहर के सभी मुस्लिम लोग हज उमराह पर जाने बालो के घर जाकर उनका इस्तकबाल करने के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहा सभी लोगों ने हज उमरा जाने वालों की दुआएं ली इसी क्रम में पत्रकार मोहसिन अहमद की माँ फरीदा बेगम के घर भी लोगों का आना जाना लगा रहा सभी लोग तोसे मुबारक की फातेहा में तसरीफ लाये ओर उनकी माँ का इस्तक़बाल किया ओर उनकी दुआए ली ओर बही शेखो के मोहल्ले से सहिद अली की बड़ी बहिन आसिया आली ओर भांजी सोनल और संपादक लतीफ अली के बेटे इकबाल अली का भी सभी लोगों द्वारा अस्तकबाल किया गया…टीकमगढ़ के शेखों के मोहल्ले से नौ बजे नजर बाग दरगाह पर सभी लोगो ने हाजिरी दी सभी लोगों ने इसके बाद जामा मस्जिद पर हाजिरी दी और फिर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन रवाना हुए स्टेशन पर हाजियों को छोड़ने के लिए मुस्लिम समाज के बहुत बड़ी संख्या में लोगों द्वारा इस्तकबाल किया गया सभी ने दुआ के लिए कहा इस्तकबाल करने वाले लोगों द्वारा फूल माला पहनाई गई मिठाई खिलाई गई और टीकमगढ़ के लिए अमन चैन की दुआओं के लिए कहा गया….इस मौके पर टीकमगढ़ शेखों के मोहल्ले के पार्षद अनीस अहमद द्वारा सभी मक्का मदीना जाने वाले लोगों का इस्तकबाल किया गया पूर्व टी आई खलील खान द्वारा स्टेशन पर हज उमरा जाने वाले लोगों का स्वागत किया गया यह काफिला हाजी फरीद साहब द्वारा ले जाया जा रहा है 5 तारीख को मुंबई से मक्का मदीना के लिए प्लेन से रवाना होंगे…