• गटर जैसी जिंदगी जीने को मजबूर वार्ड वासी नगर पालिका प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान •
वार्ड नंबर 24 टीकमगढ़ का मामला , जिम्मेदार नहीं दे रहे कोई ध्यान
टीकमगढ़! नगर पालिका टीकमगढ़ कर वार्ड नंबर 24 पुरानी बस स्टैंड के पास कैलाशपति लाज के बगल में जो नाला बना हुआ है जो की जगह-जगह से खुला हुआ है इसमें कितनी गंदगी भर चुकी है कि पानी निकलना मुश्किल हो रहा है और बीते दिन हुई बारिश के चलते नाले का पानी कचरा सड़कों पर आ गया और लोगों के घरों में भर गया इसके बाद आज वार्ड वासियों को स्वयं नाला खोलकर सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा….वही बताया गया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति भी इस नाले में गिर पड़े थे जिन्हें मोहल्ले वासियों ने बचाया था लेकिन टीकमगढ़ नगर पालिका के द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा वार्ड वासियों द्वारा बताया गया कि इस नाले की कई महीनो से सफाई नहीं हुई है जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं की नाला किस तरह से भरा हुआ है इससे तो अंदाजा लगाया जा सकता है किसकी सफाई महीनों से क्या सालों से नहीं हुई होगी और वार्ड वासी गटर जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं और उन्हें जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इसका जिम्मेदार कोई और नहीं सिर्फ नगर पालिका है जो ध्यान नहीं दे रही है आने वाले समय में अगर इन लोगों को कोई बीमारी या घटना होती है उसका जिम्मेदार कौन होगा...
रिपोर्टर – अंकेश साहू टीकमगढ़