शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541
दुःखद – सड़क दुर्घटना में हेड कांस्टेबल की मृत्यु
महराजगंज ठूठीबारी मार्ग पर जमुई कला में शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
मृतक कांस्टेबल जयप्रकाश राम जिले के परसामलिक थाने में पीआरवी के हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
मूल रूप से गाजीपुर जनपद के जमनिया तहसील क्षेत्र के गांव – मतसा,पोस्ट – जीवपुर के रहने वाले,जयप्रकाश राम 1997 बैच के सिपाही थे।
पीएम हाउस महराजगंज में हेड कांस्टेबल जयप्रकाश राम के शव को गार्ड की सलामी दी गई।महराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ शव को कंधा दिया।
घटना की सूचना पाकर मूल निवास स्थान से आए परिजन शव को लेकर गाजीपुर रवाना हो गए।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हेड कांस्टेबल जयप्रकाश राम के परिजनों से एडिशनल एसपी श्री आतिश कुमार सिंह ने मुलाकात कर,परिजनों को ढांढस बंधाया।और इस दुःख की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिया।


















Leave a Reply