आयशर और दूध वहान की टक्कर से 1 की मौत 2 घायल
नेशनल हाइवे 552 जी पर हुआ भीषण सडक हादसा
सत्यार्थ न्यूज से मनीष माली की रिपोर्ट
सुसनेर/ इंदौर, कोटा नेशनल हाइवे पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे गणेशपुरा जोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ यहां ट्रक और दूध वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन अपना संतुलन खो बैठे और सड़क किनारे खाई में गिर गए जिसमे दूध वाहन चालक की पिकअप मे फस जाने से मोके पर ही मौत हो गयी।
दो घायल अस्पताल में भर्ती
*घटना की सूचना मिलने पर नेशनल हाइवे एंबुलेंस 1033 और पेरामेडिकल डॉक्टर मौके पर पहुंचे और घायलों को सुसनेर नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में लाया गया जँहा मौजूदा ड्यूटी दौरान डॉक्टर अखिलेश कुमार बाघी के द्वारा उनका उपचार किया गया घायल ट्रक चालक ओमप्रकाश पिता बिहारीलाल 21 वर्ष निवासी जिला बूंदी, और मनीष पिता भंवरलाल 30 वर्ष निवासी बूँदी राजस्थान को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सुसनेर में भर्ती कराया और अज्ञात मृत को सुसनेर के सिविल अस्पताल मे पी. ऍम. कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
सुसनेर थाना पोलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है