सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गौशाला आधार के स्तंभ रहे भामाशाह गोलोक वाशी स्वर्गीय श्री भंवरलाल जोशी कोटासर हाल गंगाशहर निवासी की द्वितीय पुण्यतिथि पर गौशाला कमेटी की ओर से श्रदांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमें गौशाला कमेटी के किशोरसिंह अगरसिंह,मालसिंह मदनलाल जोशी प्रेम देवासी जितेंद्र आदि ने भंवरलाल जोशी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत भंवर लाल जी जोशी के द्वारा गौशाला निर्माण एवं गौशाला विकास कार्य को याद
करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्म शांति की कामना कमेटी ने बताया कि दिवंगत भामाशाह भंवरलाल ने गौशाला विकास हेतु सर्वप्रथम बीड़ा उठाया एवं शुरू से लेकर अंतिम क्षण तक उनकी दिनचर्या में गौ सेवा और गौशाला का विकास का चिंतन और गौशाला को गति प्रदान की गौशाला कमेटी का मार्गदर्शन करते हुए हमेशा गौशाला कार्मिकों का मनोबल बढ़ाया एवं जगह जगह पर उनके द्वारा गौशाला में आज भी निर्माण कार्य के शिलालेख देखकर पूरा गौशाला परिवार आपको याद करते हुए आपकी आत्म शांति की कामना करते हैं एवं आपके पूरे परिवार द्वारा भी निरंतर गौशाला विकास एवं गौ सेवा के कार्य अनवरत चले आ रहे हैं ऐसी कामना परमात्मा से और गौवंश से प्रार्थना की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करते हुए पूरे परिवार को संबल प्रदान करें एवं सदैव भामाशाह परिवार सदैव गौ सेवा जन सेवा की पावन प्रेरणा से जुड़ा रहे व मार्गदर्शन करता रहे। बता देवें स्वर्गीय भंवर लाल जी जोशी की पुण्यतिथि पर जोशी परिवार की श्रीमती मीना देवी जोशी,राजेंद्र कुमार जोशी,ओम प्रकाश जी जोशी एवं भरत जोशी गंगा शहर के द्वारा 1 कढ़ाई लापसी भंडारा गोग्रास के रूप में समर्पित कर एवं 5100 रुपए की सेवा राशि समर्पित कर एक झाल मूंगफली चारा दान का संकल्प लिया।
रामस्वरूप ने गौसेवा कर मनाया अपना जन्मदिवस
गौशाला के भामाशाह समाजसेवी व गोसेवी पेमाराम गोदारा पीपासरिया दुसरणा के लाडले पोते और गौशाला कमेटी मैनेजमेंट के सदस्य सूरत के युवा उद्यमी युवा शक्ति के आइकॉन गौभक्त रामप्रताप गोदारा के सुपुत्र रामस्वरूप गोदारा अनोखे अंदाज़ में मनाया रामस्वरूप ने गौशाला प्रांगण मे गौशाला के गौवंश के लिए एक 1कड़ाई लापसी भंडारा कर व गौवंश को गुड़ लड्डू खिलाकर गौसेवा कर अपना जन्म दिवस मनाया कमेटी ने बताया कि भामाशाह रामस्वरूप के परिवार में जब भी किसी का जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगांठ होती है तो सर्वप्रथम गौशाला की गौ माता को पावन सेवा भेजते हैं गौसेवा कर अपना जन्मदिन मनाने व परिवार द्वारा गौसेवा में सहयोग करते रहने के लिए कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ आप सभी से आग्रह करता है। कि आप सभी अपने जन्मदिवस शादी पार्टियां वैवाहिक वर्ष गाँठ आदि प्रोग्राम पर गौसेवा,मानव सेवा कर व अन्य किसी भी प्रकार की सेवा करके मनाए।