सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* आतंकवादी अब अपने घरों में भी नहीं सुरक्षित; बिना नाम लिए पाकिस्तान पर बरस पड़े PM मोदी
*2* पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर चुनौती देते हुए कहा कि भारत अब बदल चुका है, हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा आतंकवाद विकास और उनकी सरकार की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की, अपने उद्धघाटन भाषण में कहा कि अब आतंकवादी अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है यह भारत की सुरक्षा में आई मजबूती का प्रतीक है
*3* मैं जहां भी गया, मैंने प्यार देखा; महाराष्ट्र के लोग महायुति से खुश’, कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी
*4* मोदी बोले- MVA झूठ फैला रहा है, महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- एक हैं तो सेफ हैं का नारा जन-जन तक पहुंचाना है
*5* हमारे लिए संविधान की किताब देश का डीएनए, संघ-भाजपा के लिए यह कोरी’, महाराष्ट्र में बरसे राहुल
*6* राहुल बोले-मोदी बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं, धारावी की जमीन अडाणी को देना चाहते थे, इसलिए महाराष्ट्र की सरकार चुराई
*7* खड़गे बोले-हमारे बनाए कॉलेज में पढ़कर पूछते हैं क्या किया, कांग्रेस नहीं होती तो मोदी जी चाय बेचते-बेचते प्रधानमंत्री नहीं बनते
*8* विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार की महाराष्ट्र की जनता को चिट्ठी, कहा- गद्दारों से सवाधान रहें
*9* अमरावती में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बैग की जांच; चुनाव आयोग के अधिकारियों की कार्रवाई
*10* महाराष्ट्र -मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के बाद कसाब को परोसी गई बिरयानी, कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा
*11* झारखंड -लोकतंत्र में लगातार तीन बार सरकार बनाना आम बात नहीं’, विदेश मंत्री बोले- भारत पर दुनिया की नजरें
*12* झांसी मेडिकल कॉलेज में आग, 10 नवजात जिंदा जले, 39 बच्चों को खिड़की तोड़कर निकाला, झांसी अग्निकांड में बड़ा खुलासा: मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, कई साल से एक्सपायर थे आग बुझाने वाले सिलिंडर
*13* झांसी अग्निकांड: हादसे में मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को ₹50000 की आर्थिक मदद
*14* महाराष्ट्र – ट्रक में लदी थी 80 करोड़ की चांदी,8476 किलोग्राम निकला वजन अफसर रह गये हैरान, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से चांदी बरामद की, ड्राइवर को हिरासत में लिया गया आयकर विभाग व चुनाव आयोग की जांच चल रही है
*15* देश में सड़क हादसों में रोज 26 बच्चे मर रहे, इनमें से 7 की जान ड्राइविंग करते गई; 2023 में हेलमेट न पहनने से 54,568 मौतें हुईं
*16* बिजनौर में सड़क हादसे में दूल्हा-दूल्हन समेत 7 की मौत, झारखंड से शादी करके घर लौट रहा था परिवार, कार ने ऑटो को मारी टक्कर
*==============================*