संवाददाता -शिव सिंह भातरा
फरार अपराधी की गिरफ्तारी पर 25 पैसे के इनाम की चर्चा जोरों पर
#भरतपुर – राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई तहसील के लखनपुर थाना के फरार वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु घोषित किया गया 25 पैसे(चवन्नी ) का इनाम भरतपुर संभाग ही नहीं दूर-दूर तक चर्चा का विषय बना हुआ हैl गौरतलब है के भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा जारी एक आदेश में लखनपुर थाना के वांछित अपराधी 48 वर्षीय खूबीराम पुत्र सूरजमल जाट निवासी मई प्रकरण संख्या 99/2024 मैं फरार है जिसकी गिरफ्तारी एवं सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया है एसपी ने बताया सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी l