गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“सियार के हमले में सात लोग घायल”। वन विभाग की टीम ने मौके पर की जांच, गांव वालों को सतर्क रहने के लिए कहा,।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर–जिले में सियार के दस्तक ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। गुरुवार को मोतीगरपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में किशोर समेत 7 लोगों को नोच कर घायल किया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीगरपुर ले जाया गया। वही सियार के हमले में तीन मवेशियों और दो भैंस घायल हुई हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
गुरुवार सुबह सियार ने मोतीगरपुर के बेलवारे गांव में जा धमका। जहां उसने गांव निवासी आनंदपाल (48) और उनकी पत्नी उर्मिला (45) पर हमला कर घायल कर दिया। गुहार पर जब तक गांव वाले पहुंचे सियार वहां से भाग कर दियरा गांव पहुंचा। यहां सियार ने अशोक कुमार ( 48) और सियाराम (60) पर हमला कर घायल कर दिया। फिर सियार यहां से काछा भिटौरा(बहरिया) गांव पहुंचा। जहां पर उसने श्याम काली निषाद (60) किशोर अंकित निषाद (12) और कमलेश (28) को काटकर घायल किया।
“राजकीय मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला रैबीज इंजेक्शन”।
सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीगरपुर लाया गया। यहां चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में श्याम कली निषाद को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सियार ने श्याम कली के तीन मवेशियों और जवाहरलाल निषाद की दो भैंस को भी घायल किया है।
वही यह भी बताया जा रहा है कि श्याम काली निषाद को रैबीज इंजेक्शन लगना था। जो राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनुपलब्धता के कारण नहीं लग सका।