Advertisement

महराजगंज फिर हुआ पंकजमय, पार्टी ने नौवीं बार दिया टिकट

http://satyarath.com/

महराजगंज फिर हुआ पंकजमय,
पार्टी ने नौवीं बार दिया टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने महराजगंज जिले के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी पर भरोसा जताते हुए लगातार नौवीं बार महराजगंज से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है।
लोकसभा के चुनाव में सबसे अधिक छः बार चुनाव जीत चुके पंकज चौधरी सातवीं बार जीत दर्ज करने के लिए चुनावी समर में उतरेंगे।
गोरखपुर नगर निगम में पार्षद से राजनीति की शुरुआत साल 1989 से किया।1991 में गोरखपुर नगर निगम में उप महापौर चुने गए।
वर्ष 1991 में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य के रूप में शामिल हुए।उसके बाद पंकज चौधरी का कद राजनीति में बढ़ता ही गया।वर्ष 1991 में भाजपा ने महराजगंज लोकसभा सीट से पंकज चौधरी को प्रत्याशी बनाया,और पहले ही चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज किया।उसके बाद 1996,1998 में जीत की हैट्रिक लगाया।पहली चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को हरा कर सांसद बने थे।दूसरे चुनाव में प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह को हराया।1998 के चुनाव में सपा प्रत्याशी कुंवर अखिलेश सिंह को हराया।13वी लोकसभा चुनाव में वर्ष 1999 में सपा उम्मीद्वार कुंवर अखिलेश सिंह ने पंकज चौधरी को शिकस्त दिया।2004 के चौदहवीं लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीद्वार कुंवर अखिलेश सिंह को पराजित किया।पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव में फिर हार दर्ज हुई।फिर उसके बाद सोलहवीं और सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज किया।
2004 की चौदहवीं लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी कुंवर अखिलेश सिंह को हराया।उसके बाद सोलहवीं,सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज कर 2024 के अट्ठारहवीं लोकसभा चुनाव में जीत के लिए संघर्ष करेंगे।

आइए जानते हैं क्या कुछ कहा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं जिले के सांसद भाजपा प्रत्याशी श्री पंकज चौधरी ने….

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज

Mon.9670089541.

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!